Odisha Assembly Monsoon Session: अंतिम दिन भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर मचाया जोरदार हंगामा, कार्रवाई स्थगित

Odisha Assembly Monsoon Sessionओडिशा विधान सभा मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने खदान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर जमकर हंगामा मचाया जिसके बाद अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण पात्र ने 11.30 बजे तक कार्रवाई स्थगित कर दिया बाद में शाम 4 बजे तक कार्रवाई स्थगित कर दी गई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 01:10 PM (IST)
Odisha Assembly Monsoon Session: अंतिम दिन भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर मचाया जोरदार हंगामा, कार्रवाई स्थगित
मानसून सत्र के अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। विधानसभा के वर्तमान चल रहे मानसून सत्र (Odisha Assembly Monsoon Session) के अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा देखा गया। खदान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर विपक्ष ने विधानसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। कांग्रेसी विधायक सदन के वेल में आ गए और विधानसभा अध्यक्ष के आसन तक पहुंचने की कोशिश आरंभ कर दी। सदन में हंगामा होता देख अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण पात्र (Surya Narayan Patra) ने 11.30 बजे तक कार्रवाई स्थगित कर दिया बाद में शाम 4 बजे तक कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने कांग्रेस के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। इसे लेकर गुस्साए कांग्रेसी विधायक प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू करने लगे।।

खदान आवंटन घोटाले में चर्चा कराने की मांग

जब से विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ हुआ है तकरीबन हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित की जाती है और सदन में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजद सरकार के कार्यकाल में विभिन्न खदान आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। भाजपा ने भी सदन में खदान आवंटन घोटाले में चर्चा कराने की मांग उठाई। साथ ही कल विधानसभा के सम्मुख आत्मदाह करने वाले दुष्यंत मामले में सरकार से जवाब तलब किया।

गांधी जी की मूर्ति के समक्ष धरना प्रदर्शन

उधर शासक बीजद ने भी विधानसभा परिसर में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। बीजद का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य को उचित मात्रा में खाद की सप्लाई नहीं कर रही है जिससे प्रदेश में किसानों को काफी दिक्कत पेश आ रही है। ऊपर से भाजपा विधायक अपने केंद्र सरकार की नाकामी छुपाने के लिए सदन में बेकार का हंगामा खड़ा कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी