Coronavirus से संक्रमित मरीज का तथ्य छिपाने पर ओडिशा विधानसभा अधिकारी निलंबित, कानूनी कार्रवाई शुरु

ओडिशा विधानसभा डिस्पेंसरी के मुख्य मेडिकल अधिकारी डाक्टर ललित बेहेरा को सरकार के निर्देश के बाद नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 03:02 PM (IST)
Coronavirus से संक्रमित मरीज का तथ्य छिपाने पर ओडिशा विधानसभा अधिकारी निलंबित, कानूनी कार्रवाई शुरु
Coronavirus से संक्रमित मरीज का तथ्य छिपाने पर ओडिशा विधानसभा अधिकारी निलंबित, कानूनी कार्रवाई शुरु

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा विधानसभा डिस्पेंसरी के मुख्य मेडिकल अधिकारी डाक्टर ललित बेहेरा को कोरोना वायरस को लेकर की गई सामान्य गलती अब भारी पड़ गई है। सरकार के निर्देश के बाद उन्हें नौकरी से निलंबित किए जाने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरु  कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमित रीज के तीसरे मस्पर्श में आने के बाद विधानसभा डिस्पेंसरी के मुख्य मेडिकल अधिकारी डाक्टर ललित बेहेरा ने तथ्य छिपाने का प्रयास किया था। इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है। शनिवार को सरकारी कार्य से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मिली सूचना के मुताबिक राज्य के कोरोना से संक्रमित तीसरा मरीज पहले विधानसभा परिसर में मौजूद जनरल डिस्पेंसरी के मेडिकल आफिस के डाक्टर बेहेरा के पास स्वास्थ्य संबन्धित सलाह लेने गया था और अपना इलाज भी कराया था। यह मरीज बाहर से आने की बात जानने के बावजूद डाक्टर बेहेरा ने अन्य किसी व्यक्ति को इस संबन्ध में जानकारी नहीं दी, जिससे सरकार ने यह कदम उठाया है।

यहां उल्लेखनीय है कि डाक्टर की सामान्य गलती के कारण पूरा विधानसभा के कर्मचारी असुविधा में पड़ गए हैं। इसके लिए विधानसभा के सभी कर्मचारियों को होम क्वारेनटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा अधिवेशन को लोकसेवा भवन में करना पड़ रहा है।

ओडिशा लोकसेवा भवन में होगी विधानसभा की कार्यवाही, जानें क्‍या है मामला

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी निर्देशनामा के अनुसार बेहेरा को तत्काल निलंबिंत करने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कैपिटल अस्पताल के निदेशक के बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर न जाने के लिए उन्हें निर्देश दिया गया है।

COVID19 hospital : ओडिशा में जल्‍द बनेगा 1000 बेड वाला देश का सबसे बड़ा COVID19 अस्पताल

Accident In Maharashtra: तेज रफ़तार टेम्‍पो का कहर, 4 को कुचला 3 घायल ; गुजरात से पैदल मुंबई जा रहे थे लोग

chat bot
आपका साथी