ओडिशा में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री का आश्वासन

राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने और राष्ट्रपति रामनाक कोविंद द्वारा मंजूर किए जाने के बाद कई राज्यों ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:54 PM (IST)
ओडिशा में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री का आश्वासन
ओडिशा में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री का आश्वासन

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूर कर दिए जाने के बाद कई राज्यों ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। नवीन पटनायक से मिलने गए मुस्लिम प्रतिनिधियों ने बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बिल से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हम राज्य की जनता के साथ हैं और इस बिल से किसी को कोई असुविधा नहीं होगी। ओडिशा में यह बिल लागू नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी