कमीशन ने छह चिटफंड कंपनी को जारी किया नोटिस

कमीशन ने अब तक छठे पर्याय में जमाकर्ताओं की शिकायत जांच कर ली है। कमीशन सबसे पहले छोटे जमाकर्ताओं की शिकायत निपटाने में जुटी है।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 01:48 PM (IST)
कमीशन ने छह चिटफंड कंपनी को जारी किया नोटिस
कमीशन ने छह चिटफंड कंपनी को जारी किया नोटिस

भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य में चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे जस्टिस एमएम दास कमीशन ने छह चिटफंड कंपनियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। कमीशन ने अब तक छठे पर्याय में जमाकर्ताओं की शिकायत जांच कर ली है। इसमें मिली शिकायतों के आधार पर कमीशन की ओर से 23 संस्थाओं को नोटिस भेज गया है। कमीशन सबसे पहले छोटे जमाकर्ताओं की शिकायत निपटाने में जुटी है।

छठे पर्याय में कमीशन ने 10,226 छोटे जमाकर्ताओं के मामले में इन 23 संस्थाओं को नोटिस जारी कर कमीशन के समक्ष उपस्थित होकर जवाब रखने को कहा है। इनमें पश्चिम बंगाल के एंजेल एग्रिटेक कंपनी को छह हजार 441 जमाकर्ताओं की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है। पश्चिम बंगाल के ही आदर्श मल्टीपरपोज कंपनी को एक हजार 942 जमाकर्ताओं की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा आध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और पंजाब के कुछ कंपनियों को भी कमीशन ने नोटिस जारी किया है।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संस्था के मुखिया, निदेशक स्वयं या फिर अपने अधिकृत प्रतिनिधि के जरिए कमिशन के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष साफ करें। बता दें कि छठे पर्याय में कमीशन के समक्ष कुल दो लाख 24 हजार 253 हलफनामा दाखिल किया गया था। इनमें से जांच के बाद कमीशन ने 10 हजार रुपये से कम निवेश करने वाले छोटे निवेशकों के मामलों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है। इसके अलावा कमीशन ने ओडिशा की कंपनी सिसोर एवं अर्थतत्व को भी नोटिस जारी कर दिया है।

chat bot
आपका साथी