केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप षाड़ंगी के खिलाफ समन जारी

सोशल मीडिया में चर्चा बटोरने वाले ओडिशा के मोदी के रूप में प्रसिद्धि पा चुके केंद्रीय राज्यम˜ंत्री प्रताप षाड़ंगी को अदालत ने समन जारी किया हे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:46 AM (IST)
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप षाड़ंगी के खिलाफ समन जारी
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप षाड़ंगी के खिलाफ समन जारी

जासं, भुवनेश्वर : सोशल मीडिया में चर्चा बटोरने वाले ओडिशा के मोदी के रूप में प्रसिद्धि पा चुके केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप षाड़ंगी को अदालत ने समन जारी किया है। अपने पैतृक गांव में आदिवासी समूह के प्रति अपमान सूचक वक्तव्य करने के लिए उन्हें समन जारी किया गया है। भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिला दौरा जज कोर्ट से यह समन जारी हुआ है। कोर्ट से दो अलग-अलग मामले में प्रताप षाड़ंगी को समन जारी होने की बात सामने आई है। पहला मामला 2004 का है जिसमें प्रताप षाड़ंगी पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासियों द्वारा पूजी जा रही एक प्रतिमा को जलाया था। दूसरा मामला 2011 का है। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री पर नीलगिरी में आदिवासी समुदाय के खिलाफ अपमान सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप है। लोकसभा में विश्वास मत के दौरान दिए गए अपने भाषण के बाद प्रताप षाड़ंगी यकायक चर्चा में आ गये थे। पहली बार सांसद बने प्रताप को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद से नवाजा है।

chat bot
आपका साथी