सभी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी क¨लग सेना

आगामी आम चुनाव में क¨लग सेना राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 04:46 PM (IST)
सभी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी क¨लग सेना
सभी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी क¨लग सेना

संसू, भुवनेश्वर : आगामी आम चुनाव में क¨लग सेना राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा बैट चिन्ह दिए जाने के बाद कलिंग सेना सुप्रीमो हेमंत रथ ने कहा कि युवाओं के समर्थन से हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होने कहा कि पिछले 2009 और 2014 में कलिंग सेना का प्रदर्शन सराहनीय था। 2009 में सेना ने 55 विधान सभा और 8 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। जबकि 2014 में 26 विधानसभा एवं 2 लोकसभा सीट में सेना के उम्मीदवार को खड़ा किया गया था। रथ ने कहा कि राज्य में 40 लाख बेरोजगार युवाओं की फौज है। कोई भी राष्ट्रीय दल इन युवाओं के हित में काम नहीं कर रहा। अत: युवाओं के आशा व आकांक्षा को साकार करने के लिए क¨लग सेना उनकी आवाज उठाएगी। रथ ने कहा कि क¨लग सेना आगामी चुनाव में युवा वर्ग, किसानों का मुद्दा उठाएगी। साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा किए जा रहे प्रताड़नापूर्ण कार्य को भी लोगों के सम्मुख लेकर जाएगी। उन्होंने आशा जताई है कि लोगों का समर्थन क¨लग सेना को मिलेगा तभी दल राज्य की समस्त सीट पर प्रत्याशी उतारने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी