आपातकालीन निधि का दुरुपयोग कर रही नवीन पटनायक सरकारः भाजपा

Odisha BJP. भाजपा के मुताबिक आपातकालीन निधि से ओडिशा सरकार रुपये उठा रही थी जिसके चलते फणि आपदा के समय सरकार आपदा का सही ढंग से मुकाबल नहीं कर सकी।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 01:55 PM (IST)
आपातकालीन निधि का दुरुपयोग कर रही नवीन पटनायक सरकारः भाजपा
आपातकालीन निधि का दुरुपयोग कर रही नवीन पटनायक सरकारः भाजपा

जासं, भुवनेश्वर। अपने राजनीतिक फायदे व वोट के लिए ओडिशा सरकार आपात कोष का दुरुपयोग कर रही है। इसके लिए शासक बीजद द्वारा विधानसभा में विशेष अतिरिक्त खर्च सूची को अनुमोदित करा लिया गया है। भाजपा विधायक दल के नेता प्रदीप्त कुमार नायक ने यह आरोप लगाते हुए पार्टी विधायकों के साथ शुक्रवार को राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

भाजपा विधायक दल के नेता नायक ने कहा है कि आपातकालीन निधि का आपात स्थिति में प्रयोग किया जाता है। मगर शासक बीजद 2019 चुनाव की वैतरणी पार करने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए इस राशि को खर्च किया है। आपातकालीन निधि को बढ़ाकर सरकार ने कालिया योजना एवं मधु बाबू पेंशन योजना में इस राशि को खर्च किया है। संविधान के नियमों का उल्लंघन कर राज्य सरकार आíथक अनियमितता कर रही है।

उन्होंने संविधान की सुरक्षा व आपातकालीन निधि में हुई अनियमितता के खिलाफ राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। कहा है कि 2018-19 में आपातकालीन निधि में 400 करोड़ रुपये थे, जिसे राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के तहत 1400 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि आपातकालीन निधि से राज्य सरकार जनवरी महीने से रुपये उठा रही थी, जिसके चलते फणि जैसी प्राकृतिक आपदा के समय सरकार आपदा का सही ढंग से मुकाबला नहीं कर पाई।

राज्य सरकार फणि से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करने में विफल हुई थी। राज्य सरकार आपातकालीन निधि को आपात परिस्थिति में खर्च करने के बदले अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खर्च कर रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है।

ओडिशा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी