कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक

संगठन मजबूत करने की बजाय कांग्रेस नेता अपनी स्थिति मजबूत करते ज्यादा दिखाई द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 05:30 PM (IST)
कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक
कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक

संसू, भुवनेश्वर : संगठन मजबूत करने की बजाय कांग्रेस नेता अपनी स्थिति मजबूत करते ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र ¨सह और राहुल गांधी द्वारा एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले के बाद राज्य के कई कांग्रेसी नेताओं की नींद उड़ी हुई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता नर¨सह मिश्र की अगुवाई में विधायक दल की एक आपातकालीन बैठक हुई जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में सुंदरगढ़ के विधायक योगेश ¨सह और जी उदयगिरि के विधायक जैकब प्रधान के अनुपस्थित रहने से कई सवाल उठ रहे हैं। इधर, पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक को विधायक दल की बैठक में बुलाए जाने का मकसद आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आगामी चुनाव में कांग्रेस के कुछ वर्तमान विधायकों का भी पत्ता कटने की संभावना है। ऐसे में विधायकों के मन में दलीय संगठन के बजाय अपनी स्थिति को लेकर ज्यादा ¨चता सता रही है।

chat bot
आपका साथी