महानदी समस्या के समाधान को केंद्र तत्पर : पंडा

भुवनेश्वर: महानदी जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कमेटी बनाने के प्रसंग पर अपनी प

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:46 AM (IST)
महानदी समस्या के समाधान को केंद्र तत्पर : पंडा
महानदी समस्या के समाधान को केंद्र तत्पर : पंडा

भुवनेश्वर: महानदी जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कमेटी बनाने के प्रसंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ खड़ी है। नदी में पानी की कमी न हो इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। महानदी जल विवाद को लेकर ओडिशा सरकार का ट्रिब्यूनल गठन के अनुरोध के आधार पर भारत सरकार ने महानदी विवाद पर कमेटी गठन करने की घोषणा की है। जिसमें नियम के अनुसार ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र के प्रतिनिधी केंद्र सरकार की अध्यक्षता में रहकर महानदी व इसकी सहायक नदियों का पानी उपलब्ध एवं उपयोग के बारे में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे। पंडा ने कहा कि बारिश के दिनों में हीराकुद डैम में पानी की समस्या न होने के बावजूद अन्य मौसम में भी पहले जितना पानी आता था उसमें एक बूंद भी पानी कम नही हो इस तरह की व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से जरूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी