LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 143 नए मरीजों की पुष्टि, कुल 2388 संक्रमित

Odisha Coronavirus LIVE News Update ओडिशा में बुधवार को 143 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है जिसके बाद राज्‍य में सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या अब 2388 हो गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:47 PM (IST)
LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 143 नए मरीजों की पुष्टि, कुल 2388 संक्रमित
LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में 143 नए मरीजों की पुष्टि, कुल 2388 संक्रमित

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में पुन: 143 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1054 हो गई है जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश अब तक कुल 2388 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 1325 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है, अन्य दो मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 2 जून तक 1 लाख 59 हजार 567 लोगों का स्वाब नमूना टेस्ट हुआ है, जिसमें से 2388 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 143 नए संक्रमित मरीजों में से 132 क्वारंटाइन सेंटर में थे जबकि 11 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं।

ओडिशा में मंगलवार को 141 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2245 तक पहुंच गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 991 मरीज सक्रिय है जिनका विभिन्‍न-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि ये 141 नए मरीज ओडिशा के 18‍ जिलों से सामने आये हैं। इनमें से 110 लोग क्‍वारंटाइन सेंटर में थे जबकि 31 स्‍थानीय लोग हैं। 

गौरतलब है कि संक्रमित पाए गए 141 मरीजों में से सबसे अधिक गंजाम जिले से 27 लोग हैं, खुर्दा से 26, नुआपड़ा से 19, केन्द्रापड़ा से 13, जाजपुर से 10, सुन्दरगड़ से आठ, बलांगीर से सात, कटक से छह, पुरी से पांच, जगतसिंहपुर से चार, गजपति से चार, केन्दुझर से चार, बालेश्वर जिले से दो, ढेकानाल जिले से दो, नयागड़, मयूरभंज, अनुगुल एवं संबलपुर से एक-एक नए सक्रमित मरीज की पहचान हुई है। 

बता दें कि ओडिशा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 156 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 119 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए थे। जिसके बाद राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 850 हो गई थी। राज्‍य में अब तक कुल सात लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान दे चुके हैं। 

 Indian railways special train: ओडिशा में 8 जून से पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

chat bot
आपका साथी