कैनाल निर्माण के लिए सीएम की हरी झंडी

भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोनपुर जिले के रेत जल सेचन प्रकल्प कैनाल निर्माण सहित ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST)
कैनाल निर्माण के लिए सीएम की हरी झंडी
कैनाल निर्माण के लिए सीएम की हरी झंडी

भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोनपुर जिले के रेत जल सेचन प्रकल्प कैनाल निर्माण

सहित विभिन्न प्रकल्पों को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेत ¨सचाई प्रकल्प के दक्षिण मुख्य कैनाल के छह किलोमीटर तक इसका निर्माण किया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 13.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। छह से लेकर 12 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जबकि सानडुंगरी कैनाल के लिए 16.75 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। बाम मुख्य कैनाल की कई शाखाओं के निर्माण के लिए 10.82 करोड रुपये मंजूर किए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने विगत गुरुवार को सोनपुर जिले में ¨सचाई प्रकल्पों के लिए 90 करोड़ रुपये का अनुमोदन दिया था।

chat bot
आपका साथी