जेएसडब्ल्यू के मेगा इस्पात कारखाना का मार्ग प्रशस्त

सज्जन जिदल के मालिकाना में रहने वाली जिदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) उत्कल स्टील को जगतसिंहपुर में मेगा इस्पात प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए हरी झंडी मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:43 AM (IST)
जेएसडब्ल्यू के मेगा इस्पात कारखाना का मार्ग प्रशस्त
जेएसडब्ल्यू के मेगा इस्पात कारखाना का मार्ग प्रशस्त

जासं, भुवनेश्वर : सज्जन जिदल के मालिकाना में रहने वाली जिदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) उत्कल स्टील को जगतसिंहपुर में मेगा इस्पात प्रोजेक्ट निर्माण करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। दक्षिण कोरिया की कंपनी पोस्को के लिए एरसमा के तहसील प्रस्तावित इलाके में जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील अपना प्रोजेक्ट निर्माण करेगी। पोस्को को 2011 में दिए गए फॉरेस्ट क्लीयरेंस को राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील को हस्तांतरण किया गया है। छह शर्त के आधार पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस सन 2041 तक वैध रहेगा। बीते 16 अगस्त को केंद्र सरकार के जंगल सलाहकार कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पोस्को को अपने प्रोजेक्ट के लिए 1253 हेक्टेयर जंगल जमीन उपयोग करने की अनुमति मिली थी। वहीं जेएसडब्ल्यू को अपने प्रोजेक्ट के लिए 1083 हेक्टेयर जंगल जमीन की अनुमति मिली है।

उल्लेखनीय है कि 2 जून 2017 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में जेएसडब्ल्यू के मेगा स्टील प्लांट प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली थी। कंपनी सालाना 12 न्यूत टन इस्पात कारखाना, 900 मेगावाट कैपटिव पावर प्लांट, वाíषक 10 न्यूत टन इस्पात कारखाना, जटाधारी मुहाने में अपना खुद का जेटी निर्माण के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य रखा है।

chat bot
आपका साथी