ग्राम सेविका हत्याकांड में सरपंच का पति गिरफ्तार

जाजपुर जिले की ग्राम सेविका हत्याकांड को लेकर राजनीतिक उठा-पटक के बीच पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:25 AM (IST)
ग्राम सेविका हत्याकांड में सरपंच का पति गिरफ्तार
ग्राम सेविका हत्याकांड में सरपंच का पति गिरफ्तार

जेएनएन, भुवनेश्वर : जाजपुर जिले की ग्राम सेविका हत्याकांड को लेकर राजनीतिक उठा-पटक के बीच पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित हरिदासपुर पंचायत के सरपंच का पति रूपेश भद्र के साथ ग्राम सेविका स्मिता रानी का प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित रूपेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग में हुई आत्महत्या बताया था। वहीं मृतका की मां ने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई पर भरोसा न होने की बात दोहरायी है। गिरफ्तार रूपेश को लेकर बीजद ने राजनीति न करने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने इस हत्याकांड को राजनीति से जोड़ कर प्रचारित करना आरंभ कर दिया है और शासक दल को इस के लिए जिम्मेदार बताया है। वहीं बीजद के सांसद सस्मित पात्र ने एक सरकारी कर्मचारी की मौत पर राजनीति न करने को कहा है। पात्र ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की मौत की निष्पक्ष जांच से सारी बातें सामने आ जाएगी। सरकार इस हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने ने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप से यह संवेदनशील मामला भटकने की आशंका उत्पन्न हो रही है। इधर, भाजपा ने इसे राजनीतिक हत्या बताते हुए सोमवार को बंद का आह्वान का किया है।

chat bot
आपका साथी