पहली शाम छाया रहा रोजालीन का सामूहिक नृत्य

ओडिशी नृत्य कला एवं संस्कृति को विश्वस्तर पर पहुंचाने के उद्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST)
पहली शाम छाया रहा रोजालीन का सामूहिक नृत्य
पहली शाम छाया रहा रोजालीन का सामूहिक नृत्य

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : ओडिशी नृत्य कला एवं संस्कृति को विश्वस्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर ओडिशा पर्यटन विकास निगम एवं ओडिशा संगीत नाटक एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी स्थित मुक्तेश्वर मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मुक्तेश्वर नृत्य महोत्सव- 2018 का शुभारंभ रविवार की शाम को हुआ। नम्रता मेहता के ओडिशी नृत्य के साथ शुरू हुए इस महोत्सव में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ओडिशी नृत्य को एकक, जुड़वा एवं सामूहिक, तीनों चरणों में पेश करेंगे।

पहली शाम, दूसरे सत्र में विजन पलाई एवं रुद्र प्रसाद स्वांई की जोड़ी ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव की पहली शाम रोजालीन महापात्र एवं साथी कलाकारों का सामूहिक नृत्य दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। रोजालीन द्वारा साथी कलाकारों के साथ पेश किए गए नृत्य ने खूब तालियां बटोरीं। इससे पूर्व महोत्सव का उद्घाटन बतौर अतिथि गुरु बनमाली महाराणा, सुरेंद्र नाथ पशुपालक, त्रिविक्रम प्रधान, पूर्व राजदूत डॉ. ललित मान¨सह एवं पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. नितिन भानूदास जावले ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डॉ. श्रीनिवास घटुआरी, अनुजा तारिणी मिश्र समेत पर्यटन विभाग के उप निदेशक, सह निदेशक, पर्यटन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी