Odisha News: खनन कंपनियों से मिले चंदे से अमीर हुई BJD, यहां पढ़ें किस बड़ी कंपनी ने खरीदे पार्टी के चुनावी बॉन्ड

बीजद पार्टी चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा पाने के मामले में देश की पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है और बीजद को चुनावी फंड के रूप में करोड़ों रुपये का चंदा भी मिला है। इस कारण से खनन ओडिशा में सत्ताधारी बीजद की संपत्ति बढ़ी है। इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए चुनावी बॉन्ड के द्वारा मिली।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Fri, 22 Mar 2024 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2024 05:50 PM (IST)
Odisha News: खनन कंपनियों से मिले चंदे से अमीर हुई BJD, यहां पढ़ें किस बड़ी कंपनी ने खरीदे पार्टी के चुनावी बॉन्ड
खनन कंपनियों से मिले चंदे से अमीर हुई बीजद (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। खनन कंपनियों से मिलने वाले चंदे की वजह से सत्ताधारी बीजद की संपत्ति बढ़ी है। बीजद चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा पाने के मामले में देश की पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी है। बीजद को चुनावी फंड के रूप में करोड़ों रुपये का चंदा मिला है।

खासकर एसेल माइनिंग, रूंगटा संस, रश्मि मेटालिक्स, वेदांता, मेसर्स एसएन मोहंती, उत्कल एल्युमिना, जिंदल स्टील एंड पावर, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जैसी कंपनियों से बीजद को चुनावी बॉन्ड से चंदा मिला है। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए चुनावी बॉन्ड से मिली है।

किस कंपनी ने कितने खरीदे बॉन्ड

सूत्रों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ बीजद को 8 जुलाई, 2019 और 20 नवंबर, 2023 के बीच चुनावी बॉन्ड के रूप में 944.50 करोड़ रुपये का चंदा मिला। अपने बैंक खातों में बॉन्ड जमा कराने वाले राजनीतिक दलों के आंकड़ों का चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और व्यक्तियों के सीरियल नंबर से मिलान करने के बाद बीजद को एसेल माइनिंग से 174.50 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड मिले, जो इस अवधि के दौरान दान के रूप में सबसे अधिक है।

एस्सेल माइनिंग के बॉन्ड

एस्सेल माइनिंग ने 20 अक्टूबर, 2020 को 20 करोड़ रुपये के 20 चुनावी बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने 23 अक्टूबर, 2020 को अपने खाते में जमा कर दिया। इसी तरह, 5 अप्रैल, 2021 को उसने 54.50 करोड़ रुपये (59 बॉन्ड) खरीदे, जिसे बीजद ने 7 अप्रैल को अपने खाते में जमा कराया।

4 अक्टूबर, 2021 को उसने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने 7 अक्टूबर को अपने खाते में जमा किया। इसी तरह, 1 जुलाई, 2022 को उसने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे और बीजद ने 4 जुलाई को इसे अपने खाते में जमा करा लिया।

रंगरूटा संस व जगन्नाथ स्टील ने खरीदे इतने बॉन्ड

इसी तरह से 5 अप्रैल, 2021 को रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़ रुपये के 50 बॉन्ड खरीदे, जिसे बीदज ने 12 अप्रैल को अपने खाते में जमा कराया है।

इसी तरह, जगन्नाथ स्टील एंड पावर लिमिटेड ने बीजद को चुनावी बांद के रूप में कुल 14 करोड़ रुपये दिए हैं। इसने 10 जनवरी, 2022 को 3 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 4 करोड़ रुपये और 6 अप्रैल, 2021 को 7 करोड़ रुपये के चुनावी बांद खरीदे, जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा कराया।

पेंगुइन ट्रेडिंग कंपनी ने लिए इतने बॉन्ड

इसी तरह, पेंगुइन ट्रेडिंग कंपनी ने 21 जनवरी 2020 को 3 करोड़ रुपये, 27 अक्टूबर को 5 करोड़ रुपये, अप्रैल 2021 को 1 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 15 करोड़ रुपये और 7 जनवरी, 2022 को 3 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे, जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा कर लिया है।

रश्मि सीमेंट और वेदांता लिमिटेड के द्वारा खरीदे गए बॉन्ड

रश्मि सीमेंट ने 17 नवंबर 2023 को 5 करोड़, 12 अक्टूबर को 10 करोड़, 12 जुलाई को 5 करोड़, 10 जुलाई को 10 करोड़, 7 अक्टूबर, 2022 को 5 करोड़ रुपये, 7 जनवरी को 5 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर, 2021 को 5 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड खरीदे। बीजद ने अलग-अलग दिनों में अपने खाते में कुल 45 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

वेदांता लिमिटेड ने 12 जुलाई, 2023 को 15 करोड़ रुपये और 2 जुलाई, 2022 को 25 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। इसे बीजद ने अपने खाते में कुल 40 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 21 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बाड खरीदे, जिसे बीजद ने 23 अक्टूबर को अपने खाते में जमा कर दिया।

त्रिवेणी अर्थ मूव4स और जिंदल स्टील एंड पावर ने खरीदे इतने बॉन्ड

त्रिवेणी अर्थ मूवर्स ने 13 अक्टूबर, 2023 को 5 करोड़ रुपये के चुनावी बांउ खरीदे और बीजद ने 18 अक्टूबर को इसे अपने खाते में जमा करा लिया।

जिंदल स्टील एंड पावर ने 15 अक्टूबर, 2023 को 25 करोड़ रुपये, 4 जुलाई, 2023 को 50 करोड़ रुपये और 7 अक्टूबर, 2022 को 25 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। जिसे बीजद ने अलग-अलग दिनों में अपने खाते में जमा कराया है।

उत्कल एल्यूमिना इंडस्ट्रीज ने लिए इतने बॉन्ड

इसी तरह, उत्कल एल्यूमिना इंडस्ट्रीज ने 12 अक्टूबर, 2023 को 25 करोड़ रुपये, 11 जुलाई को 35 करोड़ रुपये और 21 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बांद खरीदे। इस तरह से उत्कल एल्यूमिना से बीजद ने अपने खाते में कुल 70 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

जिंदल स्टेनलेस, रश्मि मेटालिक्स व अल्ट्राट्रेक ने खरीदे इतने बॉन्ड

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने जुलाई 2023 में 10 करोड़ रुपये और 1 जुलाई, 2022 में 20 करोड़ रुपये के चुनावी बांउ बीजद से खरीदे हैं।

रश्मि मेटालिक्स ने जुलाई 2022 में 5 करोड़ रुपये, 7 जनवरी, 2022 को 12 करोड़ रुपये और 8 अक्टूबर, 2021 को 10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा करा लिया है।

इसी तरह, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 20 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये, जनवरी 2023 में आइएफबी एग्रो ने 3.30 करोड़ रुपये और 8 जुलाई, 2022 को 3 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड बीजद से खरीदे हैं, जिसे बीजद ने अपने खाते में जमा कराए हैं।

ये भी पढे़ं- Odisha में बना सबसे बड़ा 'तिगंरा' बनाने का नया 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड', यहां जानें किसने अपने नाम किया ये खिताब

ये भी पढे़ं- CM पटनायक ने की तीन लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा, नेताओं को पार्टी मजबूत करने की दी सलाह

chat bot
आपका साथी