भारतीयों को एकता के सूत्र में जोड़ती है हिदी : डॉ. महापात्र

अखिल भारतीय आयुíवज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में हिदी दिवस के अवसर पर शनिवार से हिदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:02 AM (IST)
भारतीयों को एकता के सूत्र में जोड़ती है हिदी : डॉ. महापात्र
भारतीयों को एकता के सूत्र में जोड़ती है हिदी : डॉ. महापात्र

जासं, भुवनेश्वर : अखिल भारतीय आयुíवज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में हिदी दिवस, शनिवार से हिदी पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर के डीन डॉ. सुशील चंद्र महापात्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिदानंद मोहंती, उप निदेशक (प्रशासन) प्रदीप कुमार राय, नर्सिग महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा पी शेट्टी और डॉ. शिव शंकर पासवान प्रमुख ने दीप प्रज्वलन कर हिदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया। राजभाषा सलाहकार रवींद्र शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री का संदेश पाठ किया। अपने संबोधन में डॉ. सुशील चन्द्र महापात्र ने कहा कि हिदी देश की राजभाषा है और ये सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में जोड़ती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिदानंद मोहंती ने कहा कि एम्स भुवनेश्वर हिदी के प्रचार प्रसार में तत्पर है और इसमें निरंतर प्रयास कर रहा है। उप निदेशक (प्रशासन) प्रदीप कुमार राय ने कहा कि अस्पताल के प्रशासनिक काम-काज में हिदी का प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है और हमारा प्रयास इसे व्यापक स्तर पर बढ़ाने का रहेगा। डॉ. शेट्टी ने कहा कि वह दक्षिण भारतीय हैं पर एम्स, भुवनेश्वर में आने के बाद उन्होंने भी हिदी सीखी और यही हिन्दी की विशेषता है कि वो इतनी सरल भाषा है जिसे समझने और बोलने में कठिनाई नहीं होती। डॉ. शिव शंकर पासवान ने कहा कि हिदी जानने वाले को कभी हीन भावना से ग्रस्त नहीं होना चाहिए कि अगर वो हिदी में बात करेगा तो छोटा समझा जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सचित्र कुमार पाणि, सहायक प्रशासनिक अधिकारी निशाकर साहू, कार्यालय अधीक्षक दिलीप मिश्र सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बिधु भूषण मिश्र ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी को हिदी दिवस की शुभकामना दी और पखवाड़े में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी