तितली तूफान प्रभावितों के लिए आगे आई एफटीएस

राज्य में बीते दिनों आए चक्रवाती तूफान तितली से प्रभावित हुए गजपति जिला के लोगों के सहयोग के लिए एफटीएस आगे आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 03:48 PM (IST)
तितली तूफान प्रभावितों के लिए आगे आई एफटीएस
तितली तूफान प्रभावितों के लिए आगे आई एफटीएस

जासं, भुवनेश्वर : राज्य में बीते दिनों आए चक्रवाती तूफान तितली से प्रभावित हुए गजपति जिला के लोगों के सहयोग के लिए फ्रेंड्स ऑफ ट्राइवल सोसाइटी (एफटीएस) ने मदद को हाथ बढ़ाया है। एफटीएस की तरफ से एक ट्रक राहत सामग्री उत्कल विपणन सहायता समिति (यूबीएसएस) के जरिए गुरुवार को गजपति जिला भेजी गई। राहत सामग्री में कंबल, बिस्कुट, तिरपाल आदि जरूरत का सामान शामिल है। एफटीएस मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है, जोकि नियमित रूप से सामाजिक कार्यक्रम चलाती रहती है। तूफान प्रभावितों की मदद को भेजी गई राहत सामग्री संग्रह करने में सज्जन कुमार, रामावतार अग्रवाल परिवार, प्रकाश भुरा आदि का अहम योगदान रहा। यूबीएसएस मुख्यालय से समिति के अध्यक्ष अभय सामंतराय, लालचंद मोहता, बच्छराज बेताला, मनसुख सेठिया आदि ने ट्रक को झंडी दिखाकर गजपति जिला के रवना किया। इस मौके पर यूबीएसएस के अध्यक्ष सामंतराय ने मानव सेवा के लिए आगे आने वाले एसटीएफ के दान दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं, मनसुख लाल सेठिया एवं लालचंद मोहता ने कहा कि चक्रवाती तूफान तितली से गजपति जिला के निचले इलाके के लोगों की गृहस्थी चौपट हो गई है। ऐसे में एफटीएस एवं तमाम दानदाताओं की मदद से लोगों के लिए जरूरी व उपयोगी सामग्री भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी