मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल, इस्कॉन मंदिर के बाहर भरा पानी; बहने लगे भक्तों के जूते-चप्पल

ओडिशा में मूसलाधार बारिश के इस्कन मंदिर के सामने कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 01:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 01:19 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल, इस्कॉन मंदिर के बाहर भरा पानी; बहने लगे भक्तों के जूते-चप्पल
मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल, इस्कॉन मंदिर के बाहर भरा पानी; बहने लगे भक्तों के जूते-चप्पल

भुवनेश्वर, जेएनएन। कम दबाव के प्रभाव से शुक्रवार सुबह के समय राजधानी भुवनेश्वर में हुई मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में खासकर नयापल्ली इस्कन मंदिर के सामने कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर के पास रखे लोगों के वाहन पानी में बहने लगे। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

रसूलगड़ से बरमुंडा तक ओवरब्रिज के ऊपर एवं नीचे बारिश का पानी ही पानी नजर आ रहा था। मूसलाधार बारिश से विशेष रूप से वाणी विहार, आचार्य विहार, फायर स्टेशन, नयापल्ली आदि जगहों पर सड़क के ऊपर घुटना भर पानी पहते नजर आया। निचले इलाके में लोगों के घरों में पानी घुस गया।

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी व्रत से दूर होंगी ये बाधाएं, इस समय करेंगे पूजा तो मिलेगा मनचाहा फल

यहां उल्लेखनीय है कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होने से इस्कन मंदिर के पास भक्तों की भारी भीड़ एकत्र हुई थी। ऐसे में पूर्वाह्न में हुई मूसलाधार बारिश के कारण इन भक्तों को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ा है। खासकर इस्कन मंदिर के सामने घुटने भर जल जमाव हो जाने एवं मूसलाधारी बारिश से भक्तों के चप्पल जूते सब पानी में बह गये। आवागमन ठप हो गया। ब्रिज के ऊपर से लोग बारिश के इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए।

ओडिशा की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी