महानदी समेत राज्य की नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 10:12 PM (IST)
महानदी समेत राज्य की नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
महानदी समेत राज्य की नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

संसू, भुवनेश्वर : राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर उफान पर है। राज्य के जलभंडारों में पानी का स्तर बढ़ने लगा है। खईरमाल और टिकरपड़ा में महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी तरह ब्राह्माणी नदी का जलस्तर तालचेर, जेनापुर, इंदुपुर में बढने की खबर है। वैतरणी नदी आखुआपदा में, बुढ़ाबलंग नदी गोविंदपुर व बालि मुंडली नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। हीराकुद, रेंगाली, माछकुंड, अपर कोलाब, इंदारवति आदि जलभंडारों में भी पानी का स्तर बढ़ने की खबर है। जलसंपदा विभाग कंट्रोल रूम के जरिये स्थिति पर नजर रख हुए है। जलभंडारों से आवश्यक जल निकासी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 जुलाई से फिर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दवाब के कारण 21 जुलाई से उत्तर ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। इस कारण बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़ आदि जिलों में प्रशासन को सजग रहने का निर्देश दिया गया है। विभाग के अनुसार 19 व 20 जुलाई को तटीय ओडिशा के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी