फीटजी के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय¨रग ट्रे¨न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 02:49 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 02:49 AM (IST)
फीटजी के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
फीटजी के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :

जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय¨रग ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट यानी फीटजी के छात्रों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। संस्थान के भुवनेश्वर मुख्य रणजय बर्धन ने इस अवसर पर कहा कि यह परिणाम हमारे बच्चों के साथ ही शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। बर्धन ने कहा कि फीटजी भुवनेश्वर एवं कटक केंद्र के 264 क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी एवं 52 नान क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी जेईई मेन 2017 परीक्षा में सफल हुए हैं। भुवनेश्वर एवं कटक केंद्र के 16 क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने 250 से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 26 विद्याíथयों ने 230 से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं। भुवनेश्वर एवं कटक से टॉप में रहने वाले छात्रों में अनुभव सतपथी (298), विभु प्रसाद खाडेंगा (292), स्वास्तिक साहू (289) व पीयूष रंजन जेना (282) अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किए हैं। उन्होंने बताया कि जेईई 2017 एडवांस के लिए सफल हुए विद्याíथयों में से फीटजी के सभी प्रोग्राम के कुल 1138 से अधिक छात्र-छात्राएं साधारण विभाग में उत्तीर्ण हुई हैं।

chat bot
आपका साथी