रायगड़ा, लड्डा व जिमिड़िपेटा में होगा फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण

यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए पूर्वतट रेलवे ने रायगड़ा, लड्डा एवं जिमिड़िपेटा स्टेश्नों में नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण 19 फरवरी को होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 03:55 PM (IST)
रायगड़ा, लड्डा व जिमिड़िपेटा में होगा फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण
रायगड़ा, लड्डा व जिमिड़िपेटा में होगा फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण

जासं, भुवनेश्वर : यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए पूर्वतट रेलवे ने रायगड़ा, लड्डा एवं जिमिड़िपेटा रेलवे स्टेशनों में 19 फरवरी को फुट ओवरब्रिज के लोकार्पण का निर्णय लिया है। रायगड़ा जिला स्थित ये तीनों रेलवे स्टेशन पूर्वतट रेलवे के वॉलंटियर मंडल में आते हैं। जिमिड़िपेटा एवं लड्डा स्टेशनों में दो यात्री प्लेटफॉर्म हैं। इन दोनों ही स्टेशनों पर यात्रियों की संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2.24 करोड़ रुपये की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। फुट ओवरब्रिज की लंबाई 36.2 मीटर तथा चौड़ाई 3 मीटर है। वहीं ए श्रेणी के स्टेशन रायगड़ा को पहले ही आधुनिक और आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा चुका है। इस स्टेशन में 3 प्लेटफॉर्म हैं, जहां पहले से ही 1.88 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज है। इस स्टेशन पर रैंप सुविधा के साथ एक अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। इस रैंप के होने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक सामान ले जाने में सुविधा होगी। विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। 2.44 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह नया फुट ओवरब्रिज 3 मीटर चौड़ा एवं 27.2 मीटर लंबा है।

chat bot
आपका साथी