ओडिशा विधानसभा तक पहुंची पुरी में हुए तिहरे हत्याकांड की गूंज Bhubaneswar News

ओडिशा विधानसभा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा विधायकों ने नारे बाजी की जिसमें पुरी में ट्रिपल मर्डर घटना की गूंज भी सुनाई दी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 10:48 AM (IST)
ओडिशा विधानसभा तक पहुंची पुरी में हुए तिहरे हत्याकांड की गूंज  Bhubaneswar News
ओडिशा विधानसभा तक पहुंची पुरी में हुए तिहरे हत्याकांड की गूंज Bhubaneswar News

भुवनेश्वर, जेएनएन। पुरी जिला में ट्रिपल मर्डर घटना की गूंज सोमवार को विधानसभा में भी सुनाई दी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बेल में आ गए और नारे लगाने लगे। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि पुरी जिला के पटनाइकिया में हुआ ट्रिपल मर्डर और केंद्रपाड़ा जिला में हुई गोलीबारी की घटना यह दर्शाती है राज्य में कानून व्यवस्था कैसी है।

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा विधायकों के नारेबाजी करने से सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया जिससे विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन की कार्यवाही को मुलतबी घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि 2019-20 वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमोदन पर सोमवार से सदन में चर्चा शुरू हुई है, जो कि 30 जुलाई तक चलेगी।

विभिन्न विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा करने के लिए सलाहकार कमेटी में समय एवं दिन निर्धारित किया गया है। सोमवार को राजस्व एवं आबकारी विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा होनी थी, मगर सदन की कार्यवाही शुरू होती ही रविवार को पुरी में हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर भाजपा के विधायकों ने सरकार घेरा और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए नारेबाजी की। इससे सदन में शोर शराबा

होने से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को मुलतबी घोषित कर दिया। 

तीन भाईयों को काट डाला

आपसी रंजिश में रविवार की शाम तीन भाइयों को धारदार हथियारों से काट डाला। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मृतकों में पटनाइकिया गांव के पुण्यचंद्र बेहरा (45), कृष्णचंद्र बेहरा (47) (सगे भाई) और पंचू बेहरा (44) चचेरा भाई शामिल है। सत्यवादी थाना क्षेत्र के पटनाइकिया चौराहे पर हुई इस घटना के विरोध में लोगों ने पथावरोध किया तथा लकड़ी की तीन दुकानों में आग लगा दी। घटना की खबर लगते ही पिपिली, सत्यवादी और डेलांग थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया। पुलिस के अनुसार हत्यारे पेशेवर लगते हैं। हत्यारे बाइक पर आए और 15 मिनट में तीनों भाइयों की हत्या कर फरार हो गए। घटना के समय ढाबा पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे पर बचाने की कोशिश नहीं की। मृतक भाइयों ने गांव के एक व्यक्ति को दो माह पूर्व पीटा था। उसने बदला लेने की धमकी दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

chat bot
आपका साथी