खनिज संपदा बचाने को 144 तहसीलों में इनफोर्समेंट सेल

देर से ही सही राज्य सरकार ने आखिरकार लघु खनिज संपदा को लूट से बचाने के लिए प्रयास शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:24 PM (IST)
खनिज संपदा बचाने को 144 तहसीलों में इनफोर्समेंट सेल
खनिज संपदा बचाने को 144 तहसीलों में इनफोर्समेंट सेल

संसू, भुवनेश्वर: देर से ही सही राज्य सरकार ने आखिरकार लघु खनिज संपदा को लूट से बचाने के लिए प्रयास शुरू किया है। सरकार ने प्रदेश की 144 तहसीलों में स्वतंत्र लघु खनिज संपदा इनफोर्समेंट सेल का गठन करने का निर्णय लिया है। यह सेल लघु खनिज संपदा की श्रेणी में आने वाली खदानों की देखभाल के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। सरकार के निर्णय के अनुसार, इन 144 तहसीलों में एक- एक अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक और अमीन की नियुक्ति की जाएगी। स्थानीय अतिरिक्त तहसीलदार के अधीन यह सेल काम करेगी। जिन जिलों में ये इनफोर्समेंट सेल गठित होगी उनमें सबसे अधिक 15 तहसील मयूरभंज जिले में है। राजस्व विभाग के इस निर्णय के चलते राज्य में 288 नए पदों का सृजन होगा। इसके लिए राज्यपाल ने अपना अनुमोदन दे दिया है। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न जिलों से ग्रेनाइट पत्थर, मुरुम, मिट्टी के अवैध खनन को लेकर लगातार रिपोर्ट आ रही थी। इससे न केवल सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा था अपितु खनन माफिया राज्य की खनिज संपदा को लूट कर पड़ोसी राज्यों में पहुंचा रहे थे।

chat bot
आपका साथी