पुरी-भुवनेश्वर में प्रभावितों की मदद में जुटा मायुमं

चक्रवात फणि से सर्वाधिक प्रभावित पुरी जिला एवं भुवनेश्वर में मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर की तरफ से लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:36 AM (IST)
पुरी-भुवनेश्वर में प्रभावितों की मदद में जुटा मायुमं
पुरी-भुवनेश्वर में प्रभावितों की मदद में जुटा मायुमं

जागरण संवददाता, भुवनेश्वर : चक्रवात फणि से सर्वाधिक प्रभावित पुरी जिला एवं भुवनेश्वर में मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर की तरफ से लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है। भुवनेश्वर शहर में मंच की तरफ से 10 हजार लीटर शुद्ध पेयजल प्रदान करने समेत जगन्नाथ धाम पुरी में भी लोगों को 10 हजार लीटर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया गया। मंच के अध्यक्ष मुन्ना लाल के नेतृत्व में संस्था के युवा साथियों ने यह राहत प्रभावितों तक पहुंचायी। मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि भुवनेश्वर स्टेशन में दो दिन लोगों के बीच पेयजल वितरण के साथा पुरी रेलवे स्टेशन पर पिछले चार दिन से लगातार शीतल पेयजल लोगों को दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन पुरी स्टेशन पर 6 हजार ग्लास पानी वितरित किया जा रहा है। जबतक पुरी में पानी आपूíत की व्यवस्था स्वभाविक नहीं हो जाती है, यह प्रयास जारी रहेगा। इसके साथ 3 हजार ड्राईफूड पैकेट नीमापड़ा, ब्रह्मागिरी, डेलांग एवं कणाश तथा भुवनेश्वर बस्ती में वितरित किया गया है। मंगलवार से भुवनेश्वर व पुरी में पका हुआ खाद्य दिया जाएगा। इसके साथ ही बिजली मरम्मत एवं सड़कों की सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को भी पेयजल व पका हुआ खाद्य मंच की तरफ से विगत पांच दिन से दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी