Coronavirus in Ganjam: गंजाम में लगातार कोरोना से हो रही मौत ने बढ़ाई चिंता

Coronavirus in Ganjam देश के 8 राज्य के 13 जिलो में कोरोना मृत्यु दर सबसे अधिक है इन 13 जिलों में ओडिशा का गंजाम जिला भी शामिल है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:18 AM (IST)
Coronavirus in Ganjam: गंजाम में लगातार कोरोना से हो रही मौत ने बढ़ाई चिंता
Coronavirus in Ganjam: गंजाम में लगातार कोरोना से हो रही मौत ने बढ़ाई चिंता

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गंजाम जिले ने चिंता बढ़ा दी है। देश के 8 राज्य के 13 जिले में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर से अधिक है और इन 13 जिलों में ओडिशा का गंजाम जिला भी शामिल है। 

  जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से 272 लोगों की मौत हुई है। इसमें केवल गंजाम जिले से 131 लोग शामिल हैं। एक दिन पहले ही रविवार को राज्य में 13 लोगों की जान कोरोना से गई थी इसमें से 6 गंजाम जिले से थे। गंजाम जिले में कोरोना मृत्यु दर अधिक होने से केन्द्र सरकार ने भी चिंता जाहिर किया है। कुछ दिनों से जिले में संक्रमण के मामले में गंजाम को खुर्दा जिला ने पीछे छोड़ दिया है। रविवार को भी 1734 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी, जिसमें गंजाम जिले से 222 मरीज थे जबकि खुर्दा जिले से 342 मरीज संक्रमित पाए गए। पिछले 3 दिन से संक्रमण के मामले में लगातार गंजाम से खुर्दा जिला आगे चल रहे है। खुर्दा जिले का 

 सबसे बड़ा सिरदर्द राजधानी भुवनेश्वर है। राजधानी में संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ रहा है। बस्ती इलाके हाट स्पाट बनते जा रहे हैं। बस्ती में संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए बीएमसी की तरफ से उठाए गए कदम का कुछ खास लाभ नहीं मिलता नहीं दिख रहा है। गंजाम एवं खुर्दा जिले में संक्रमण के मामले तेजी से सामने तो आ ही रहे हैं, मगर अन्य जिलों में भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदेश के गंजाम जिले में सर्वाधिक संक्रमित मरीजों की संख्या 12855 तक पहुंच गई है तो वहीं देवगड़ जिले में सर्वनिम्न 101 लोग अभी तक संक्रमित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी