Coronavirus 3rd Wave: ओडिशा में बच्‍चे तेजी से हो रहे हैं संक्रमण के शिकार, मात्र एक सप्‍ताह में 494 संक्रमित

Coronavirus 3rd Wave ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले बच्‍चों में तेजी से बढ़ रहे हैं। अ क्टूबर महीने में ही अर्थात एक सप्ताह में शून्य से 18 साल से कम आयु के 494 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 12:46 PM (IST)
Coronavirus 3rd Wave: ओडिशा में बच्‍चे तेजी से हो रहे हैं संक्रमण के शिकार, मात्र एक सप्‍ताह में 494 संक्रमित
ओडिशा में आज 83 बच्चों के साथ कोरोना संक्रमण के 582 नए मामले, 7 मौत

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में हैं, लेकिन जिस तरह से बच्चों के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंता का विषय है। प्रदेश में केवल अक्टूबर महीने में ही अर्थात एक सप्ताह में शून्य से 18 साल से कम आयु के 494 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। आज भी प्रदेश में 582 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 18 साल से कम आयु के 83 बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1 अक्टूबर को जहां कुल संक्रमण के 477 मामलों में से 57 बच्चे संक्रमित मिले थे वहीं 2 अक्टूबर को कुल 478 में से 57 बच्चे, 3 अक्टूबर को कुल 528 में से 73 बच्चे, 4 अक्टूबर को कुल 407 में से 74 बच्चे, 5 अक्टूबर को कुल 453 में से 53 बच्चे, 6 अक्टूबर को कुल 593 में से 80 बच्चे, 7 अक्टूबर को कुल 582 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 83 बच्चे शामिल हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। नए संक्रमित मरीजों में 83 बच्चे हैं। 337 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 245 स्थानीय लोग संक्रमित हुए है। इसमें खुर्दा जिले से सर्वाधिक 282 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बालेश्वर जिले से 19, बरगड़ जिले से 2, भद्रक जिले से 3, बलांगीर जिले से 3, कटक जिले में 46, देवगड़ जिले से 2, ढेंकानाल जिले से 2, गजपति जिले से 5, गंजाम जिले से 4, जगतसिंहपुर जिले से 24, जाजपुर जिले से 24, झारसुगुड़ा जिले से 2, कालाहाडी जिले से 1, कंधमाल जिले से 2, केन्द्रापड़ा जिले से 11, केन्दुझर जिले से 5, कोरापुट जिले से 1, मयूरभंज जिले से 22, नवरंगपुर जिले से 1, नयागड़ जिले से 5, पुरी जिले से 21, सम्बलपुर जिले से 21, सोनपुर जिले से 1, सुन्दरगड़ जिले से 7 तथा राज्यपुल में 66 नए मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 29 हजार 994 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 10 लाख 16 हजार 594 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 8234 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। 5113 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी