बाघिन शिकार परिवार के लिए मांगा 50 लाख मुआवजा

बाघिन सुंदर के हमले में मृत त्रिनाथ साहू के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग अनुगुल जिला कांग्रेस की ओर से की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 03:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 03:05 PM (IST)
बाघिन शिकार परिवार के लिए मांगा 50 लाख मुआवजा
बाघिन शिकार परिवार के लिए मांगा 50 लाख मुआवजा

भुवनेश्वर : बाघिन सुंदर के हमले में मृत त्रिनाथ साहू के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग अनुगुल जिला कांग्रेस अध्यक्ष विप्लव जेना ने की है। जेना ने बाघिन सुंदरी को सातकोशिया क्षेत्र से हटाने की भी मांग की है। कहा है कि बाघिन सुंदरी को सातकोशिया से नहीं हटाया गया तो पार्टी आंदोलन शुरू कर देगी। पत्रकार सम्मेलन में सस्मिता बेहरा, सविता धीर, सुदीप मिश्र, जितेन्द्र साहू, बैजयंत चाउलिया प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी