कार्यकर्ताओं को खुश करने मोदी ने बोला राज्य सरकार पर हमला

एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:56 PM (IST)
कार्यकर्ताओं को खुश करने मोदी ने बोला राज्य सरकार पर हमला
कार्यकर्ताओं को खुश करने मोदी ने बोला राज्य सरकार पर हमला

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुगुल के तालचेर व झारसुगुड़ा के अमलीपाली में जनसभा को संबोधित किया। इन सभाओं में पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। कहा कि ओडिशा में भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य में सेतु निर्माण से लेकर सिंचाई तक, राशन से लेकर आवास तक का काम बिना पीसी (परसेंटेज कमीशन) के नहीं हो रहा है। पीएम ने राज्य सरकार को अन्य कई मुद्दों पर भी घेरा। झारसुगुड़ा एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल रहे। यहां से लौटने के बाद भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने पीएम के भाषण को भाजपा कार्यकताओं को खुश करने वाला बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण से राज्य सरकार पर किसी तरह का फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजद सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री को पहले उज्जवला योजना व स्कील इंडिया योजना में हुए घोटालों को देखना चाहिए। राज्य सरकार जनहित कार्यो को प्राथमिकता दे रही है और सरकार का यह कार्य सतत जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी