पीएम किसान सम्मान योजना में 10 हजार रुपये दे केंद्र सरकार : मुख्यमंत्री

ओडिशा के मुख्यमंत्री सह बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:32 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:32 AM (IST)
पीएम किसान सम्मान योजना में 10 हजार रुपये दे केंद्र सरकार : मुख्यमंत्री
पीएम किसान सम्मान योजना में 10 हजार रुपये दे केंद्र सरकार : मुख्यमंत्री

जासं, भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री सह बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को बरगढ़ जिले में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान योजना में कोई सुविधा नहीं दी गई है। कालिया योजना को प्रधानमंत्री की किसान योजना से बेहतर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये के बदले 10 हजार रुपये दे तो किसानों को कुछ सुविधा मिलेगी। नवीन पटनायक ने कहा कि मैने इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान योजना से कालिया योजना बेहतर है और यह राज्य के किसानों की आपकी योजना है। इससे एक भी किसान वंचित न होने पाए मैं खुद उस पर ध्यान दे रहा हूं। किसान अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर, इंजीनियर बनाएं, यही हमारी कामना है। इसके लिए राज्य सरकार सभी प्रकार का खर्च वहन करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नव निर्माण किसान संगठन की ओर से बुलाए गए ओडिशा बंद पर कहा कि कालिया योजना बंद नहीं होगी।

इससे पहले एक दिवसीय दौरे में गुरुवार को बरगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 515 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन करने समेत 1495 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही जिला के सोहाला ब्लॉक अंतर्गत इच्छापल्ली में किसान सम्मेलन में भाग लेकर 14 लाख किसानों को कालिया योजना के तहत 700 करोड़ रुपये सहायता राशि प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी