प्रधानमंत्री आवास योजना में ओडिशा को 5 लाख घर मंजूर करने के लिए सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र

चक्रवाती तूफान से लोगों के घर उजड़ गए हैं ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख घर मंजूर करने के लिए नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 03:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में ओडिशा को 5 लाख घर मंजूर करने के लिए सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना में ओडिशा को 5 लाख घर मंजूर करने के लिए सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र

भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य में आए विनाशकारी चक्रवाती तूफान के प्रभाव से काफी मात्रा में लोगों के घर उजड़ गए हैं। खासकर पूरी जिला बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। किसी तरह से लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिक तौर पर 5 लाख घर मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार के पास पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य में है चक्रवाती तूफान से निपटने में केंद्र सरकार का सहयोग सराहनीय रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ओडिशा में आगामी 10 जून से मानसून आने की संभावना है। ऐसे में इससे पहले ही प्रभावित इलाकों के परिवारों को पक्का घर मुहैया कराने के लिए 1 जून से काम शुरू करना होगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जल्द से जल्द व्यवस्था करने को अनुरोध किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी