बरगढ़ को मुख्यमंत्री की सौगात: 300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का सीएम नवीन पटनायक ने किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री नवीन पटनयाक ने बरगड़ में कुल 295 करोड़ 9 लाख रुपये की 150 विकास विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम मे मंत्री सुशांत सिंह मंत्री निरंजन पुजारी मंत्री नव किशोर दास राज्यसभा सदस्य प्रसन्न आचर्य बिधायक रीता साहू बिधायक स्नेहांगिनी छुरिया प्रमुख उपस्थित थे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 02:51 PM (IST)
बरगढ़ को मुख्यमंत्री की सौगात: 300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का सीएम नवीन पटनायक ने किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
सीएम नवीन पटनायक ने 300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

बरगड़, जेएनएन। बरगड़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनयाक ने जिले के लोगों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड आवंटित करने के साथ ही कैंसर अस्पताल का शिलान्यास एवं विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 295 करोड़ 9 लाख रुपये की 150 विकास विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।

मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम मे मंत्री सुशांत सिंह, मंत्री निरंजन पुजारी, मंत्री नव किशोर दास, राज्यसभा सदस्य प्रसन्न आचर्य, बिधायक रीता साहू, बिधायक स्नेहांगिनी छुरिया प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि स्मार्ट हेल्थ कार्ड से राज्य के 96 लाख परिवार के साढ़े तीन करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। गरीब लोगों को स्वास्थ्य संबन्धित समस्या के चलते होने वाली आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य समस्या आने पर गरीब परिवार को नाना प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है। किसी को अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ जाती है तो किसी को आभूषण तक बेचने पड़ते हैं। ऐसे में इन तमाम समस्याओं का समाधन हो जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने वाले कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसमें जिला अध्यक्ष निहार महानंद, निपन दाश, प्रताप नायक, बर्मा महाकुड़, सुशांत साहू, आजाद पति के साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं। कांग्रेस के अलावा भाजपा के जिला सभापति अश्विनी षडंगी, अमित पांडा, सुब्रत होता, नव किशोर पाणिग्रही सहित अनेक कर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि पिछली रात को ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची मंत्री टुकुनी साहू के साथ ही कुछ बीजद नेताओं की गाड़ी पर अंडा फेंका गया था।

chat bot
आपका साथी