मुख्यमंत्री ने की हालात की समीक्षा

राज्य में तितली तूफान और उसके प्रभाव से लगातार हा रही भारी बारिश के चलते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 11:22 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने की हालात की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने की हालात की समीक्षा

जासं, भुवनेश्वर : राज्य में तितली तूफान और उसके प्रभाव से लगातार हा रही भारी बारिश के चलते स्थिति बद से बदतर हो गई है। खासकर गंजाम, गजपति एवं रायगड़ा जिला में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सचिवालय में बैठक कर हालात की समीक्षा की। उन्होंने गंजाम, गजपति एवं रायगड़ा जिला के जिलाधीश के साथ वीडियो कान्फ्रें¨सग से बात की और तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा है कि गंजाम में ज्यादा लोग पानी से घिरे हैं। ऐसे में वहां एयरलिफ्ट की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को सभी सुविधा मुहैया करने के लिए निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने एवं उन्हें पका खाद्य देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही प्रभावित इलाके में फंसे लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाढ़ी ने कहा कि राहत एवं उद्धार कार्य के लिए विशाखापट्टनम से दो हेलीकाफ्टर मंगाया गया है।

chat bot
आपका साथी