प्रदूषण मुक्त शहर को बंद रहा तालचेर

ओडिशा के अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर सुरक्षा परिषद की ओर से चार सूत्री मांग को लेकर आहूत 12 घंटे तालचेर बंद का बुधवार को व्यापक असर दिखा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 03:24 PM (IST)
प्रदूषण मुक्त शहर को बंद रहा तालचेर
प्रदूषण मुक्त शहर को बंद रहा तालचेर

जेएनएन, अनुगुल : ओडिशा के अनुगुल जिला अंतर्गत तालचेर सुरक्षा परिषद की ओर से शहरवासियों को सुरक्षा, प्रदूषण से मुक्ति, अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर तथा शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर आहूत 12 घंटे तालचेर बंद का बुधवार को व्यापक असर दिखा। शहर में सभी दुकान-बाजार समेत स्कूल-कॉलेज बंद रहे तथा सड़कों पर यातयात पूरी तरह ठप रहा। वाहन नहीं चलने से राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस दौरान परिषद के सदस्यों द्वारा 53 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पथावरोध कर प्रदर्शन करने से हाइवे पर दर्जनों वाहन पूरे दिन फंसे रहे। क्षेत्र की कोयला खदानों में भी खनन कार्य पूरी तरह ठप रहा।

तालचेर सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बताया कि उत्कल कोयला खदान, भूतल कोयला खदान के चलते तालचेर शहर असुरिक्षत हो गया है। ऐसे में शहरवासियों को इस असुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए परिषद की तरफ से बार-बार मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा है। शहर में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है। कोयला एवं धूल के कण से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। मार्ग को ठीक करने तथा शहर को प्रदूषण मुक्त करने को स्थानीय प्रशासन सहित खदान प्रबंधन चुप्पी साधे हुए जो अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है। इसके अलावा शहर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, जिससे मरीजों को तमाम असुविधा का सामना करना पड़ता है। अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति, लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना तथा अन्य बुनियादी मांगों को लेकर यह बंद किया गया है। अगर शासन-प्रशासन मांगों पर गंभीरता से विचार कर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। परिषद सदस्यों ने बताया कि आज के बंद को लोगों का पूरा समर्थन मिला है और कारोबारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

chat bot
आपका साथी