अपने ही दल के नेताओं को आईना दिखाया बीजद सासद ने

बीजद सासद तथागत सतपथी ने दलीय नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:45 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:45 AM (IST)
अपने ही दल के नेताओं को आईना दिखाया बीजद सासद ने
अपने ही दल के नेताओं को आईना दिखाया बीजद सासद ने

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : बीजद सासद तथागत सतपथी ने दलीय नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ नेताओं का अहंकार सब कुछ जलाने पर तुला हुआ है। दलीय नेता आपसी गुटबाजी में व्यस्त हैं और गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीजद सासद ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री का सहारा न होता तो हमारी हालत क्या होती इसका अंदाजा कुछ नेताओं को नहीं है। वे लोग जो तीन या पांच बार विधायक या सासद बने हैं केवल मुख्यमंत्री की साफ छवि के बल पर ही। उन्होंने कहा कि दल में भाजपा को लेकर कोई साफ मैसेज दिखाई नहीं देता है। लोगों तक संदेश साफ पहुंचना चाहिए कि भाजपा से हम किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेंगे तभी हमारा वजूद बना रहेगा। तथागत ने दल के कुछ नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे नेता तबादला और ठेकेदारी के काम दिलाने में सिद्धहस्त हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी