बीजद विधायक के भाई पर भी मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : विजिलेंस की ओर से बीजद विधायक के भाई सहित एक अन्य गैस एजेंसी पर

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 02:47 AM (IST)
बीजद विधायक के भाई पर भी मामला दर्ज
बीजद विधायक के भाई पर भी मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : विजिलेंस की ओर से बीजद विधायक के भाई सहित एक अन्य गैस एजेंसी पर शिकंजा कस दिया गया है। बड़े पैमाने पर अनियमितता मामले अब तक राज्य में आठ गैस एजेंसियां विजिलेंस के जाल में फंस चुकी हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान के भाई सौमेंद्र प्रधान पर भी विजिलेंस की ओर से गैस कनेक्शन में गड़बड़ी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। अब बीजद विधायक चंद्र सारथी बेहेरा के संपर्कीय भाई पार्थसारथी बेहेरा के नाम पर मामला दर्ज होने से मसला राजनीतिक हो चला है। यहां यह बताना उचित होगा कि पंचायत चुनाव से पहले बीजद नेताओं के सीबीआइ छापेमारी को लेकर बीजद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान के इशारे पर केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल कर रही है। इसके चंद दिनों बाद ही प्रधान के भाई के तालेचर स्थित गैस एजेंसी सहित राज्य के कई गैस एजेंसियों व पेट्रोल पंपों पर विजिलेंस की ओर से छापेमारी की गई थी। जिसे भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई बताया था। पंचायत चुनाव सिर पर है ऐसे में अब राजनीतिक पाíटयां एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी