नदी में नहाने गए बच्चे को घड़ियाल ने निगला

दोस्तों के साथ नहाते समय एक बच्चे को नदी में घड़ियाल ने दबोच लिया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 03:48 PM (IST)
नदी में नहाने गए बच्चे को घड़ियाल ने निगला
नदी में नहाने गए बच्चे को घड़ियाल ने निगला

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिला अंतर्गत हंसुआ नदी में नहाने गए 14 साल के बच्चे को घड़ियाल द्वारा निगल लिए जाने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने नदी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया लेकिन न तो बच्चे का कुछ पता चला और न ही घड़ियाल का। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। घटना शनिवार सुबह की है।

जिला के पटामुंडई ब्लॉक अंतर्गत डिआपारी गांव के विचित्र शेटटी का 14 वर्षीय बेटा श्रीकांत अपने दोस्तों के साथ हंसुआ नदी में नहाने गया था। दोस्तों के साथ नहाते हुए वह गहराई में चला गया और इसी दौरान नदी में घड़ियाल ने श्रीकांत को दबोच लिया। श्रीकांत की चीत्कार सुन उसके दोस्त उसे बचाने के लिए नदी से बाहर निकलकर चिल्लाने लगे।

बच्चों की चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मगर तब तक देर हो चुकी थी। दमकल विभाग की टीम ने नदी में श्रीकांत की तलाश में काफी छानबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चला और न ही घड़ियाल दिखा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नदी में वन विभाग की तरफ से कोई सुरक्षा घेरा न बनाए जाने से यह घटना घटी है। जबकि सुरक्षा घेरा को लेकर कई बार वन विभाग को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी