नंदनकानन अभयारण्य में दुर्लभ एनाकोंडा सांपों की सामत

नगर स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर (जू) में दुर्लभ एनाकोंडा सांपों की जैसे सामत आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 05:07 PM (IST)
नंदनकानन अभयारण्य में दुर्लभ एनाकोंडा सांपों की सामत
नंदनकानन अभयारण्य में दुर्लभ एनाकोंडा सांपों की सामत

जासं, भुवनेश्वर: नगर स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर (जू) में दुर्लभ एनाकोंडा सांपों की जैसे सामत आई है। पिछले गुरुवार को एक एनाकोंडा की मौत हो जाने के बाद शनिवार को फिर इस दुर्लभ प्रजाति के एक सांप की जान चली गई। जबकि तीन बीमार हैं। विगत 22 अक्टूबर को कुल 8 सांपों को चेन्नई स्थित क्रोकोडाइल्स बैंक ट्रस्ट से लाया गया था। तीन दिन के भीतर दो सांपों की मौत हो जाने के बाद अब 6 सांप रह गये हैं। इनमें से तीन बीमार चल रहे हैं। इन सापों को इस समय एक विशेष घेरा 45 में रखा गया है।

नंदनकानन के उप-निदेशक (डीडी) जयंत दास ने बताया कि इन सांपों के खून में संक्रमण हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है। इस इंफेक्शन के कारण दो की मौत हो चुकी है। बाकी 6 संक्रमण का शिकार हैं। जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है। इलाज के लिए नंदनकानन के चिकित्सकों के साथ ओयूएटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जा रहा है। दास ने बताया कि इसके पीछे हरपीस वाइरस होने का कोई सबूत नहीं मिला है। हम लोग चेन्नई से विशेषज्ञों को बुलाकर इसका हल निकालने की कोशिश में हैं।

chat bot
आपका साथी