ओएसटीएफ योजना में इलाज को और तीन निजी अस्पताल

ओडिशा राज्य चिकित्सा फंड (ओएसटीएफ) योजना के तहत इलाज के लिए सरकार ने तीन और निजी अस्पतालों के साथ करार किया हे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 05:31 PM (IST)
ओएसटीएफ योजना में इलाज को और तीन निजी अस्पताल
ओएसटीएफ योजना में इलाज को और तीन निजी अस्पताल

संसू, भुवनेश्वर: ओडिशा राज्य चिकित्सा फंड (ओएसटीएफ) योजना के तहत इलाज के लिए सरकार ने 3 निजी अस्पतालों से करार किया है। इससे ओएसटीएफ योजना के तहत इलाज के लिए निजी अस्पतालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। सरकार ने जिन 3 नए निजी अस्पतालों से करार किया है उनमें बिजयनगरम स्थित तिरुमला अस्पताल व सुपर स्पेशलियटी प्रतिष्ठान, जयपुर हेल्थ केयर एलएलपी एवं जाजपुर के क¨लगनगर स्थित टाटा मेडिकल अस्पताल शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मेहेर्दा की उपस्थिति में डीएमईटी डॉ. सोनामली बाग ने सरकार की ओर से इस करार पर हस्ताक्षर किया। तिरुमाला अस्पताल की ओर से केएमराव, जेएपीएल से संग्राम कुमार बेहरा और टाटा मेडिकल से वी पद्माराव ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक शालिनी पंडित, स्वतंत्र सचिव डॉ. बीके ब्रह्मा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. एच पटनायक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी