आंगनबाड़ी कर्मियों का राजधानी में विशाल प्रदर्शन

अपनी 16 सूत्री मांग को लेकर राज्य की आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सोमवार को विधानसभा के समक्ष जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:17 AM (IST)
आंगनबाड़ी कर्मियों का राजधानी में विशाल प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कर्मियों का राजधानी में विशाल प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : अपनी 16 सूत्री मांग को लेकर राज्य की आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा के सामने विशाल प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में राज्यभर से विधानभवन के सामने जुटीं आंगनबाड़ी कर्मियों के नारे से पूरा महात्मा गांधी मार्ग गुंजायमान रहा। संघ की तरफ से एक ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महिला शिशु विकास एवं मिशन शक्ति विभाग के मंत्री को दिया गया है।

इस ज्ञापन में आंगनबाड़ी कर्मी, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी की मान्यता देने, तबतक आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सर्वनिम्न 18 हजार रुपये एवं सहायिकाओं को 9 हजार रुपये वेतन प्रदान, 2018 में हुए आंदोलन के समय बर्खास्त आंगनबाड़ी कर्मियों को पुन: नियुक्त करने, बाजार दर के मुताबिक गरम पके हुए खाद्य की कीमत बढ़ाने जैसी मांग शामिल है। इस प्रदर्शन में शामिल शिवानी विशोई ने कहा है कि हमें जबरन बैठाने के लिए नवीन सरकार योजना बना रही है। हमें यहां बैठाकर किस प्रकार से हमारी छंटनी की जाएगी, इसकी रूपरेखा सरकार ने तैयार कर ली है। हम अपनी मांग को लेकर बार-बार आंदोलन कर रहे हैं। हमारी मांग पर विचार करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है, मगर वह आश्वासन केवल आश्वासन बनकर रह गया है।

chat bot
आपका साथी