2030 तक एचआइवी मुक्त होगा ओडिशा : पूनम

ाज्य सरकार की तरफ से हर साल लगने वाला आदिवासी मेला विभिन्न खाद्य एवं गृह उपयोगी सामग्री के लिए प्रसिद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:14 AM (IST)
2030 तक एचआइवी मुक्त होगा ओडिशा : पूनम
2030 तक एचआइवी मुक्त होगा ओडिशा : पूनम

जासं, भुवनेश्वर : राज्य सरकार की तरफ से हर साल लगने वाला आदिवासी मेला विभिन्न खाद्य एवं गृह उपयोगी सामग्री के लिए प्रसिद्ध है। इस मेले में राज्य एवं राज्य के बाहर के विक्रेता अपने-अपने स्टाल लगाते हैं। राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद प्रदर्शनी मैदान में इस साल आयोजित आदिवासी मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मेले में आने वालों लोगों को एड्स जैसी घातक बीमारी के बारे में जानकारी देने, उनके बीच जागरूकता फैलाने व ओडिशा को 2030 तक एड्स मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से ओडिशा एड्स नियंत्रण समिति (ओसाक्स) की तरफ से स्टॉल लगाया गया है। इसका उद्घाटन ओसाक्स प्रोजेक्ट के निदेशक पूनम गुहा तापस कुमार एवं डॉ. सरोज कांत नायक ने किया। इस अवसर पर लोकनृत्य के जरिए भी एडस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर पूनम गुहा ने कहा कि पूरे देश में ओडिशा वैसे तो एचआइवी प्रवण आशंका वाले राज्य की सूची में शामिल नहीं है, फिर भी प्रदेश में प्रवासी श्रमिक एवं उनके परिवार इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुफ्त में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम के जरिए वे एचआइवी संक्रमण से बच सकते हैं। कहा कि समिति की तरफ से इस स्टाल के जरिए न सिर्फ लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि मुफ्त में एचआइवी परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आदिवासी मेले में लोगों की भीड़ को देखते हुए ओसाक्स की तरफ से यह स्टाल लगाया गया है। स्टाल पर स्वेच्छा सेवी आने वाले लोगों को एड्स के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने के साथ जरूरत होने पर उनका मुफ्त परीक्षण भी कर रहे हैं। ओसाक्स प्रदेश भर में स्क्रीनिंग पर महत्व दे रहा है, ऐसे में आदिवासी मेला उसमें सहायक होने की उम्मीद ओसाक्स की तरफ से जतायी गई है।

chat bot
आपका साथी