Coronavirus: 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को दिया गया COVID-19 प्रशिक्षण

Coronavirus ओडिशा में 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को जूम ऐप के जरिए कोविड-19 प्रशिक्षण दिया गया है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रो. डाक्टर मनोरंजन पटनायक के नेतृत्व में चलाया गया।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 02:13 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 02:13 PM (IST)
Coronavirus: 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को दिया गया COVID-19 प्रशिक्षण
Coronavirus: 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को दिया गया COVID-19 प्रशिक्षण

भुवनेश्वर, जेएनएन। कटक श्रीरामचन्द्र भंज (एससीबी) मेडिकल कालेज अस्पताल के 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 प्रशिक्षण दिया गया है। ये डाक्टरी छात्र अपने अपने घर से जूम ऐप के जरिए यह प्रशिक्षण लिया है। एससीबी मेडिकल कालेज के चौथे वर्ष एवं अंतिम वर्ष के 500 डाक्टरी छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया गया है। हालांकि प्रशिक्षण के समय इंटरनेट समस्या दिखाई देने के बावजूद इन छात्रों ने प्रशिक्षण लिया है। कोरोना  की उत्पत्ति, किस प्रकार से यह संक्रमित हो रहा है, इलाज एवं इलाज के समय किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए, उस संदर्भ में इन डाक्टरी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई है।

 यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रो. डाक्टर मनोरंजन पटनायक के नेतृत्व में चलाया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन  ओडिशा के प्रतिनिधि कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के डाक्टर दीपक कर, प्रो. डा. जयंत पंडा प्रमुख ने डाक्टरी छात्रों को प्रशिक्षण दिए थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद एक इसके लिए एक आन लाईन परीक्षा भी होगी। इस परीक्षा में जो छात्र-छात्रा 80 प्रतिशत नंबर रखेंगे उन्हें योग्य सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही एमकेसीजी में 400 एवं भीमसार में 300 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है।

 Coronavirus: कोरोना संक्रमण के कारण एनआइटी राउरकेला बंद, फंसे 137 विदेशी विद्यार्थी

Nizamuddin Corona cases: एक झूठ ने खतरे में डाल दी 50 लोगों की जिंदगी, लोगों में नाराजगी

chat bot
आपका साथी