कुछ ट्रेनों की दूरिया बढ़ीं, कुछ में लगेंगे अतिरिक्त कोच

भुवनेश्वर : रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वतट रेलवे ने जहा कुछ ट्रेनों की दूरिया

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 04:32 PM (IST)
कुछ ट्रेनों की दूरिया बढ़ीं, कुछ में लगेंगे अतिरिक्त कोच

भुवनेश्वर : रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वतट रेलवे ने जहा कुछ ट्रेनों की दूरिया बढ़ा दी हैं वहीं कुछ में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पूतरे की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पूर्वतट रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रायपुर- भवानीपटना पैसेंजर ट्रेन आठ जुलाई से जूनागढ़ तक चलेगी। 58207 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर ट्रेन भवानीपटना से 22:45 बजे चलेगी और 23:45 बजे जूनागढ़ रोड पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से 01:30 बजे रवाना होगी तथा 02:25 बजे भवानीपटना पहुंचेगी। इसकी प्रकार रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए बागिरपोसी- भुवनेश्वर एक्सप्रेस को भी पुरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 12891 बागिरीपोसी-भुवनेश्वरएक्सप्रेस 18 जुलाई से 30 जुलाई तक पुरी तक चलेगी। 10:00 बजे भुवनेश्वर पहुंचने वाली यह ट्रेन 11:45 बजे पुरी पहुंचेगी। इसके बाद यह पुरी से 15:10 बजे रवना होगी और 17:00 बजे भुवनेश्वर पहंचेगी। भुवनेश्वर और पुरी के बीच में यह ट्रेन साक्षीगोपाल और खुर्दा रोड स्टेशन पर रुकेगी। इसके साथ पूर्वतट रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भुवनेश्वर. नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, भुवनेश्वर नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस और भुवनेश्वर दृबागिरीपोसी. भुवनेश्वर एक्सप्रेस में एक माह तक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी