बीजद विधायक से सीबीआइ ने की पूछताछ

भुवनेश्वर। चिटफंट घोटाले में शामिल ओडिशा की अर्थ तत्व कंपनी के मालिक को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी पुरस्कार

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 11:38 PM (IST)
बीजद विधायक से सीबीआइ ने की पूछताछ

भुवनेश्वर। चिटफंट घोटाले में शामिल ओडिशा की अर्थ तत्व कंपनी के मालिक को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी पुरस्कार देने के मामले में बीजू जनता दल के विधायक से सीबीआइ ने पूछताछ की। सत्ताधारी दल के विधायक व पूर्व मुख्य सचेतक प्रवत त्रिपाठी की अग्रिम जमानत ओडिशा हाई कोर्ट ने चार दिन पहले ही नामंजूर की थी।

करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद बीजद विधायक ने बताया कि 'अर्थ तत्व' ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी पुरस्कार देने के मामले में सवाल पूछे गए, जिसका मैंने पूरी गंभीरता से जवाब दिया। अर्थ तत्व ग्रुप एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है, जिस पर करोड़ों रुपये चिटफंड के माध्यम से हड़पने के आरोप लगे हैं।

बीजद विधायक के को-ऑपरेटिव यूनियन अध्यक्ष रहते एटी ग्रुप के मुखिया प्रदीप सेठी को 'सर्वश्रेष्ठ युवा सहयोगी पुरस्कार' दिया गया था। इसके अलावा चिटफंड मामले के एक अन्य आरोपी रंजन दास भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी