राजीव विश्नोई ने संभाला रेलवे महाप्रबंधक का दायित्व

By Edited By: Publish:Fri, 22 Nov 2013 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2013 03:19 AM (IST)
राजीव विश्नोई ने संभाला रेलवे महाप्रबंधक का दायित्व

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर

डीजल ट्रैक्शन के ड्यूएल कैब तथा मल्टीजेनेट लोको के साथ कई अन्य डिजाइन तैयार करने वाले राजीव विश्नोई ने पूर्व तट रेलवे के नए महाप्रबंधक पद का पदभार ग्रहण किया। प्रतिभा व अनुभव की बदौलत विश्नोई के खाते में भारतीय रेल के खड़गपुर स्थित बड़े कारखाने को आइएसए 9001 प्रमाणपत्र दिलाने का श्रेय जाता है।

इससे पूर्व राजीव विश्नोई ने दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल के रेल प्रबंधक के पद पर अपने कार्यकाल के दौरान ट्विन सिटी में कुल 25 वर्ग किमी. रेलवे परिसंपत्ति का प्रबंधन कर नए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का निर्माण पूरा करा चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान स्टेशन मेन लाइन में सबसे पहले रहेडा डिजाइन वाले एप्रेन का निर्माण भी इन्होंने ही कराया था। आरडीएसओ में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मोटिव पावर) के पद पर काम करते हुए विश्नोई ने डीजल ट्रैक्शन के ड्यूएल कैब तथा मल्टीजेनसेट लोको सहित कई नए डिजाइन तैयार कराए। आधुनिक कोच मेंटीनेंस प्रणाली, परचेज एंड वेंडिंग डेवलेपमेंट तथा नीतिगत प्रबंधन कार्यक्रमों का व्यापक अनुभव रखने वाले विश्नोई ने यूरोप, जापान, अमेरिका तथा कनाडा में भी प्रशिक्षण हासिल किया है। कार्य के प्रति गंभीरता, उद्यमशीलता, परिणाममूलक तथा मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले विश्नोई को गायन के क्षेत्र में संगीत भूषण की भी उपाधि मिली है। इससे पहले वे आरडीएसओ- लखनऊ में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मोटिव पावर) पद पर कार्यरत थे। इंजीनियरिंग की मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल दोनों ही शाखाओं में स्नातक विश्नोई 1973 में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस के रूप में भारतीय रेल यांत्रिक अभियंत्रण सेवा में शामिल हुए। इन्होंने अपनी जीआई मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा जीआई प्रोडक्शन इंजीनियरिंग लंदन से पूरी की है। जानकारों का मानना है कि विश्नोई के अनुभव का लाभ पूर्व तट रेलवे को जरूर मिलेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी