ओडिशा के मंदिर में निकला 10 फुट लंबा किंग कोबरा, लोगों में मची अफरातफरी

King Cobra found in temple गंजाम जिले के एक मंदिर में वीरवार को 10 फुट लंबे किंग कोबरा के मिलने से लोगों में अफरातफरी वन विभाग को दी सूचना ।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 10:42 AM (IST)
ओडिशा के मंदिर में निकला 10 फुट लंबा किंग कोबरा, लोगों में मची अफरातफरी
ओडिशा के मंदिर में निकला 10 फुट लंबा किंग कोबरा, लोगों में मची अफरातफरी

भुवनेश्‍वर, एएनआइ। सांप देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं और वो भी अगर 10 फुट लंबा किंग कोबरा आपके अचानक सामने आ जाये तो क्‍या हालत होगी अंदाजा लगाया जा सकता है। एक ऐसी ही घटना ओडिशा के बेहरामपुर के गंजाम जिले में एक मंदिर में देखने को मिली। मंदिर परिसर में अचानक एक 10 फुट लंबे किंग कोबरा को देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। सांप को देखते ही इसकी सूचना वन-विभाग को दी गयी। काफी मशक्‍कत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इस पकड़ा और वन क्षेत्र में छोड़ दिया।   

गौरतलब है कि ओडिशा में बीते माह 8 जुलाई को भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। ओडिशा के गंजाम जिले के जराडा जगन्नाथ मंदिर (Jarada Jagannath Temple) परिसर में एक खतरनाक किंग कोबरा घुस आया था, जिसको देखकर वहां पूजा करने आये लोग डर गये। ये किंग कोबरा कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की पूरी टीम को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने वहां से कोबरा को वहां से पकड़ा और वापस वन में छोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने इस कोबरा की लंबाई 10 फुट बतायी थी।

सोशल मीडिया पर इस कोबरा की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। कोबरा की इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किये थे। एक यूजर ने कोबरा की तस्वीरें देखने के बाद कहा मुझे तो यह 18 से 20 फुट का लग रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि कोरोना के खौंफ की वजह से जब लोग घरों में कैद हैं तो ऐसे में किंग कोबरा बाहर घूम रहा है। 

chat bot
आपका साथी