इंजन से अलग हुए मालगाड़ी के छह डिब्बे

बाहनगा नामक रेलवे स्टेशन पर अचानक मालगाड़ी के छह डिब्बे इंजन से अलग हो गए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 11:48 AM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 11:52 AM (IST)
इंजन से अलग हुए मालगाड़ी के छह डिब्बे
इंजन से अलग हुए मालगाड़ी के छह डिब्बे

जासं, बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में बाहनगा नामक रेलवे स्टेशन पर अचानक मालगाड़ी के छह डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस कारण दो घंटे तक डाउन ट्रैक रेलवे आगामन पर सेवा प्रभावित हुई है। 

जानकारी मुताबिक, भद्रक जिला के धामरा नामक स्थान से टाटा की ओर जा रही 60 बोगी वाली मालगाड़ी बालेश्वर जिला के बाहानगा नामक रेलवे स्टेशन से छुटी ही थी कि इसके पिछले हिस्से की 6 बोगियां किसी कारणवश इंजन से अचानक अलग हो गई। बाहानगा रेलवे स्टेशन पर शाम 6:20 बजे घटी इस घटना के चलते 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए डाउन रेल ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया। पणपणा रेलवे स्टेशन पर 6 बोगी रुक जाने के कारण इंजन समेत अन्य 45 बोगियां खांतापड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं।

खांतापड़ा रेलवे स्टेशन पर उक्त मालगाड़ी को रोके जाने के बाद बाहानगा से एक अन्य रेल इंजन इन 6 रेल बोगियों को लेकर आया और इसके बाद उन्हें उक्त रेलगाड़ी में जोड़कर गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के चलते कोई अप्रिया घटना के समाचार नहीं हैं। रेलवे अधिकारियों के तत्परता के चलते बड़ा हादसा टल गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 7 अप्रैल को बलांगीर जिला में टिटलागढ़ स्टेशन पर अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस बिना इंजन के 13 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस घटना के महज कुछ ही दिन बाद हुई पुनरावृत्ति ने रेल सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी