सोशल मीडिया पर नकारात्मक वायरल समाज के लिए हानिकारक : सुभासिनी

स्थानीय नृत्य संगीत कला मंदिर परिसर में बालेश्वर महिला कॉलेज छात्र संसद की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 02:41 AM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 02:41 AM (IST)
सोशल मीडिया पर नकारात्मक वायरल समाज के लिए हानिकारक : सुभासिनी
सोशल मीडिया पर नकारात्मक वायरल समाज के लिए हानिकारक : सुभासिनी

बालेश्वर : स्थानीय नृत्य संगीत कला मंदिर परिसर में बालेश्वर महिला कॉलेज छात्र संसद की ओर से सोशल मीडिया पर नकारात्मक चित्र समाज के लिए हानिकारक शीर्षक विषय पर तर्क बितर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज से जुड़ी छात्राएं भारी संख्या में भाग ली। कॉलेज की अध्यक्ष पिंकी रानी साहू की अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम का उद्घाटन बालेश्वर के नगरपाल आलोक साहू ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुभासिनी जेना, उपनगरपाल रश्मि रेखा देव, डॉ. शुभश्री लेंका, प्रशांत दास, आशीष घोष, बसंत लता पटनायक, मीना महांती, रंजिता महापात्र, इति कृष्णा स्वांई, कॉलेज की प्राचार्य विनती पंडा के साथ कई वक्ता अपने-अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता के जरिए ही इस अपव्यवहार को रोका जा सकता है। कई वक्ताओं ने उपस्थित छात्राओं को नसीहत दिया कि शिक्षा के साथ कानून की जानकारी जरूरी है। युवा पीढ़ी से अनुरोध किया कि इस तरह के चीजों व वस्तुओं से दूर रहें जो परिवार व समाज पर कुप्रभाव डालते हैं। अंत में महिला महाविद्यालय छात्र संसद की सचिव पूर्वी परिड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी