एक दिसंबर से कड़ाई से लागू होगा ट्रैफिक नियम

जासं बालेश्वर आगामी 1 दिसंबर से पूरे राज्य में कड़ाई के साथ नया मोटरयान कानून के तहत यातायात नियम लागू होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 04:15 PM (IST)
एक दिसंबर से कड़ाई से लागू होगा ट्रैफिक नियम
एक दिसंबर से कड़ाई से लागू होगा ट्रैफिक नियम

जासं, बालेश्वर : आगामी 1 दिसंबर से पूरे राज्य में कड़ाई के साथ नया मोटरयान कानून के तहत परिवहन नियम लागू होने जा रहा है। इसके लिए पुलिस तथा परिवहन विभाग तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 3 महीने के लिए इस कानून में ढील दी गई थी ताकि वाहन चालक ड्राइविग लाइसेंस समेत गाड़ियों के कागजात बनवा सकें। इस बीच पुलिस तथा परिवहन विभाग की ओर से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं। लाउडस्पीकर के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट पहनना, गाड़ियों के कागजात, बीमा व प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि अपने पास लोगों को रखना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक बी जुगल किशोर कुमार ने बताया कि आम जनता तथा उनके परिवार वालों की सुरक्षा के लिए ही सरकारी स्तर पर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे लोगों को फायदा मिलेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक होंगे। एसपी ने कहा कि नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं चलानी चाहिए तथा बिना लाइसेंस के जो लोग गाड़िया चला रहे हैं उन्हें तत्काल लाइसेंस बनवा लेना चाहिए जिससे कि लोग जुर्माना देने से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी