बालेश्वर स्टेशन बना अपराधियों का अड्डा

नगर का रेलवे स्टेशन इन दिनों अपराधियों का अड्डा बन चुका है। आए दिन यहां बाइक की चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:35 AM (IST)
बालेश्वर स्टेशन बना अपराधियों का अड्डा
बालेश्वर स्टेशन बना अपराधियों का अड्डा

जासं, बालेश्वर : बालेश्वर रेलवे स्टेशन इन दिनों अपराधियों का अड्डा बन चुका है। आए दिन यहां बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। यात्रियों के रुपये, सामान की लूट आए दिन हो रही है। सुबह हो या शाम यह अपराधी स्टेशन परिसर के अंदर और बाहर यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं। चाहे रेलवे का टिकट काउंटर हो या फिर प्लेटफार्म की कुर्सी अपराधी यहां पर जमे हुए नजर आते हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने परिजनों को ट्रेन पर बैठाने आता है तो लौटने पर उसकी बाइक लापता होती है। जब वह जीआरपी आरपीएफ थाने में रिपोर्ट लिखवाने जाता है तो उसे यह कहा जाता है कि उक्त स्थान थाना परिसर में नहीं आता। जब पीड़ित दूसरे थानों में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है तो उसे वहां भी यही जवाब मिलता है कि यह क्षेत्र हमारे थाने के अंतर्गत नहीं आता। जिससे स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ रही हैं। इसी तरह फ्लाई ओवर ब्रिज आनंद बाजार इलाके में पुल के नीचे खुलेआम लूट, छिनतई आदि घटनाएं घट रही हैं। इस संबंध में रेल पुलिस तथा स्थानीय थानों से संपर्क करने पर किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इन अपराधियों का बोलबाला रहेगा रेलवे स्टेशन परिसर में तथा फ्लाईओवर पुल के नीचे। यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी