बालेश्वर में अब आठ घंटे ही खुलेंगी दुकानें

कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहा केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए हर स्तर पर कड़ी चौकसी एवं सतर्कता बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:11 AM (IST)
बालेश्वर में अब आठ घंटे ही खुलेंगी दुकानें
बालेश्वर में अब आठ घंटे ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, बालेश्वर : कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहा केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए हर स्तर पर कड़ी चौकसी एवं सतर्कता बरत रही है। वहीं शनिवार को बालेश्वर के जिलाधीश के सुदर्शन चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने बैठक कर लॉक डाउन में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुल रहे दुकान बाजार के समय को सीमित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत रविवार से शहर में दुकान-बाजार खुलने का समय सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया है। केवल दवा की दुकानें ही 24 घटे खुली रहेंगी। ग्रॉसरी, सब्जी, दूध, फल आदि की दुकानें नए निर्धारित समय सुबह छह से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी।

वहीं दूसरी ओर विगत दो दिन में बालेश्वर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 13 मामले दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बी जुगल किशोर कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से दोपहिया पीसीआर तथा चार पहिया पीसीआर गाड़ियों से शहर के विभिन्न इलाकों में कड़ी पेट्रोलिंग की जा रही है तथा लोगों को एकत्र न होने के लिए माइक के जरिये भी निर्देश दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी